मेरठ

भारत शिक्षा एक्सपो 2025 : क्रिएथॉन 2025 में छात्रों ने दिखाई तकनीकी प्रतिभा-नवाचार और उद्यमिता के लिए प्रेरित कर रहा है आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन

एनपीटी साहिबाबाद ब्यूरो

साहिबाबाद/ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ विजन को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित भारत शिक्षा एक्सपो 2025 का दूसरा संस्करण इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आरंभ हुआ। इस भव्य आयोजन में देशभर से आए छात्रों, युवा उद्यमियों और नवप्रवर्तकों ने अपनी नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज (आईपीईसी) टीबीआई फाउंडेशन की सक्रिय सहभागिता के साथ आयोजित क्रिएथॉन 2025 में आइडियाथॉन, कोडथॉन, हैकाथॉन और स्टार्टथॉन जैसे प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों ने छात्रों को नवाचार की दिशा में प्रेरित किया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता से यह सिद्ध कर दिया कि वे देश के तकनीकी भविष्य को नई दिशा देने में सक्षम हैं।
इस आयोजन के दौरान टीम बिल्डिंग, पीसीबी डिजाइनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईपीआर, 3डी प्रिंटिंग और रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों को व्यावहारिक और प्रयोगात्मक ज्ञान प्रदान किया गया। ड्रोन शो, रोबो रेस, रोबो वॉर्स और रोबो सॉकर जैसे कार्यक्रमों ने तकनीक और मनोरंजन का अद्वितीय संगम प्रस्तुत किया। आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन की सीईओ प्रियंका गुप्ता ने कहा, “क्रिएथॉन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘उत्तम प्रदेश’ के संकल्प का प्रतिबिंब है। यह युवाओं को पारंपरिक करियर विकल्पों से आगे बढ़कर नवाचार और उद्यमिता की ओर प्रेरित करता है। क्रिएथॉन 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार, स्टार्टइनयूपी, एमएसएमई, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, नीति आयोग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब, एचपी, वोल्ट पोस्ट, एडब्ल्यूएस अकादमी, टाई दिल्ली एनसीआर और टाई फाउंडर्स क्लब जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन ने साबित कर दिया है कि भारत का युवा नवाचार और उद्यमिता की राह पर चलकर न केवल अपने सपनों को, बल्कि देश के विकास के सपने को भी साकार करने में सक्षम है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button