नोएडा के स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल के द रोसिया पहुंची अभिनेत्री तनुश्री दत्ता-द रोसिया में एक्सक्लूसिव मीट एंड ग्रीट में हुई शामिल

एनपीटी नोएडा ब्यूरो
नोएडा, — द रोसिया ने अपने ग्राहकों के लिए वेलनेस से जुड़े विभिन्न प्रोडक्ट्स को बाजार में लॉन्च कर दिया है।पूर्व फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2004, तनुश्री दत्ता ने सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल के स्टोर पर पहुंच कर इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया।
कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए सुश्री दत्ता ने कहा कि आज के तनाव भरे जीवन में स्वास्थ्य और त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए द रोसिया के असाधारण प्रोडक्ट्स काफी मददगार साबित होगा।
कार्यक्रम के आयोजक अक्षय चौहान ने बताया कि नोएडा में ग्राहकों और मीडिया को तनुश्री दत्ता के साथ बातचीत करने और द रोसिया की पेशकशों को प्रदर्शित करने का एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज लोग हेल्थ और फिटनेस को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। द रोसिया अपने ग्राहकों के लिए आगामी दिनों में भी कई अन्य प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च करेगा।