अमरोह हसनपुर में करंट लगने से युवक की मौत

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ धर्म कांटे के पास भूसा लदे ट्रक की हाई टेंशन लाइन से टक्कर हो गई इस हादसे में 35 वर्षीय मजदूर जुगल किशोर की मौके पर ही मौत हो गई
कस्बा उझारी के मोहल्ला मंसूरपुर अंबेडकर नगर निवासी जुगल किशोर पुत्र मनीराम जाटव भूसे के ट्रक पर मजदूरी करता था वह ढक्का मोड़ के पास धर्म कांटे पर भूसे का वजन कराने के बाद ट्रक को पीछे कर रहा था इसी दौरान ट्रक ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से टकरा गया करंट लगने से जुगल किशोर की तत्काल मौत हो गई ट्रक में बैठे अन्य पांच लोग सुरक्षित बच गए
मृतक तीन बेटों और पत्नी जानकी का एकमात्र सहारा था मजदूरी करके वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी