गोड्डा

पुराने समाहरणालय भवन परिसर में सिदो-कान्हू पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

गोड्डा : उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव के द्वारा पुराना समाहरणालय परिसर स्थित भवन में गुरुवार को सिदो-कान्हू पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया और उपलब्ध किताबों की जानकारी लेकर पुस्तकालय अधीक्षक से बातचीत की। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनकी तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू पुस्तकालय को आधुनिक सुविधायुक्त पुस्तकालय के रूप में विकसित किया गया है। यहां हर प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में उपलब्ध पुस्तकें विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में सहायक होंगी।
उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकालय समाज की बौद्धिक प्रगति का प्रतीक होता है। डीएमएफटी मद से निर्मित यह पुस्तकालय यहां के छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी सावित होगा।
पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था , बिजली, पानी व शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसे हाइटेक बनाया गया है ताकि यहां स्कूल, कॉलेज से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक की पुस्तकें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में उपलब्ध कराई जा सके। इस पुस्तकालय में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विद्यार्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में अध्ययन कर सकते हैं। गरीब और असहाय बच्चों के लिए यह पुस्तकालय अत्यधिक कारगर साबित होगी।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ,जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर , डीएमएफटी के टीम लीड अनिक कुमार सिंह ,डीएमएफटी के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणव कुमार, डीएमएफटी के सिविल इंजीनियर अब्दुल्लाह ,लाइब्रेरियन मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button