वन राज्य मंत्री ने लघु उद्योग भारती के स्थापना समारोह में की शिरकत रक्तवीरों की हौंसला अफजाई कर किया उत्साहवर्धन

अलवर 25 अप्रैल। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने आज चैम्बर भवन मुंगस्का में लघु उद्योग भारती अलवर के स्थापना दिवस पर आयोजित सक्षम भारत कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शिरकत की।
मंत्री शर्मा लघु उद्योग भारती के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश भर में लघु उद्योग छोटे कामगारों को रोजगार के साथ-साथ कम मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उत्पाद उपलब्ध करवाते हैं। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती अलवर जिले के 600 से अधिक इकाइयों को संबल प्रदान करने का कार्य निरन्तर कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढावा देने हेतु नित नई योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिनसे युवा व नव उद्यमी आर्थिक मदद कर आगे बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सक्षम भारत कौशल विकास केंद्र के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन को बल मिलेगा जिससे महिलाएं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपने सपनों को साकार कर सकेंगी।
उन्होंने आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई कर कहा कि रक्तदान महादान है जो जरूरत पडने पर व्यक्ति का जीवन बचाने का काम करता है। इस दौरान उन्होंने अपने नियमित पौधारोपण के संकल्प के तहत पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।