पथरगामा के बारकोप मोड़ पर बाइक की आमने-सामने टक्कर, छह घायल, तीन की हालत गंभीर

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
पथरगामा (गोड्डा ) : पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप मोड़ के समीप सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना उस समय घटी जब दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बारकोप निवासी शेखर सुमन साह अपने पुत्र को स्वामी विवेकानंद स्कूल गांधीग्राम हॉस्टल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान गांधीग्राम की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक दूसरी बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। इस बाइक को महागामा प्रखंड के भंडारीडीह निवासी दीपक कुमार राय चला रहे थे। दोनों बाइकों पर ट्रिपल लोड सवारियां थीं और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। टक्कर के बाद दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार छह लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रखंड महामंत्री राजेश टेकरीवाल और पूर्व जिला परिषद सदस्य सियाराम भगत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। घायलों में शेखर सुमन साह का हाथ फ्रैक्चर हो गया हैतो दीपक कुमार राय का पैर टूट गया है जबकि सुमन साह के पुत्र के पैर में गहरी चोट आई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एक अन्य घायल व्यक्ति की पहचान पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय के गार्ड के रूप में हुई है जिसे भी गंभीर चोटें आई हैं। जबकि अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई है l फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता की लहर दौड़ गई है। पथरगामा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
