देवघर
संगीतमय रामकथा का हुआ भव्य आयोजन

पी. गुप्ता,
एनपीटी ब्यूरो, देवघर, स्थानीय विलियम्स टाउन में राम-कथा आयोजन समिति द्वारा जाने-माने सुप्रसिद्ध चर्चित रामायणाचार्य कपिल भाई द्वारा नौ दिवसीय रोचक व ज्ञानवर्धक संगीतमय राम-कथा के भव्य आयोजन के भव्य शुभारम्भ की अनुपम प्रस्तुति से दर्शक भाव-विभोर हो गये । अंत में सचिव पंकज सिंह भदौरिया द्वारा आरती की गई। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर हिन्दू विकास मंच (समग्र भारत) के जिला अध्यक्ष भी प्रभाष गुप्ता ने इस भक्तिमय रामकथा के आयोजन में अधिक से अधिक लोगों के आने की अपील की है।