बरेली
इंटर में बरेली की तुबा खान, डिंपल और रिया ने किया बरेली का नाम रोशन

एनपीटी ब्यूरो
बरेली। सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने इंटर में प्रदेश की टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। जिले के भमोरा स्थित सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज की छात्रा तुबा खान ने 96 प्रतिशत अंक पाकर बरेली मंडल में टॉप किया है। प्रदेश में इनका पांचवां स्थान रहा है। तुबा को 500 में से 480 अंक प्राप्त हुए हैं।
इसी कॉलेज की दो और छात्राओं ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। छात्रा डिंपल मौर्य ने प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। इन्हें 500 में से 479 नंबर मिले हैं। इसी कॉलेज की रिया सोमवंशी ने प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया। इनके 500 में से 476 नंबर आए हैं। बेटियों की उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।