खैरथल
संतदास महाराज की छठी पदयात्रा खैरथल से हरसोली आज पुरानी अनाज मंडी श्री श्याम मंदिर से होगी रवाना

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल : हरसोली के संत शिरोमणि संतदास महाराज की छठी विशाल पदयात्रा 24 मार्च सोमवार को खैरथल के पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री श्याम मंदिर से रवाना होगी यात्रा संयोजक शिव खंडेलवाल एवं प्रशांत खंडेलवाल व दीपक मिश्रा ने बताया कि यात्रा खैरथल से शाम 5:00 बजे हरसोली के लिए रवाना होगी हरसोली पहुंचने के बाद सभी श्रद्धालु रात्रि जागरण में भाग लेंगे वहीं मंगलवार को मेले मेला भरेगा और विशाल भण्डारे का आयोजन होगा शाम को कुशती कामड़ा होगा जिसमे नामी पहलवान हिस्सा लेगे