चाइनीज मांझे के विरोध में प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। चाईनीज मांझे से बढ़ती दुर्घटनाओं पर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने चिंता जाहिर की। इसके बाद प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चाईनीज मांझे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की।
शनिवार को भारी तादाद में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष चौधरी सतीश कुमार के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। जहां पर उन्होंने सभा की और जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कुछ महीनों में चाइनीज मांझे से जहां तीन-चार लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं दर्जन भर से अधिक लोग घायल है और अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। बावजूद इसके जिले में चाइनीज मांझे का बिकना बंद नहीं हुआ है और पुलिस इन चाइनीज मांझे वालों के साथ मिली हुई है। लिहाजा भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मांग है कि जिले से चाइनीज मांझे की बिक्री को बंद किया जाए। नहीं तो संगठन जिले भर में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
यह लोग भी रहे मौजूद
इस मौके पर अनवार सिंह, रघुवीर, जिला सचिव राजवीर सिंह बिलारी, सचिव राजपाल सिंह, अशोक कुमार,नीरज कुमार आदि थे।