12 टीमों के साथ श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली, एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) में बुधवार को श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। बरेली फुटबॉल संघ से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बीच एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने बरेली फुटबाल संघ के अध्यक्ष अमर सिंह बख्शी, सचिव मून राबिंसन और उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवलिया, टूर्नामेंट की आयोजन समिति के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सोवन मोहंती, नितिन सक्सेना, शंकरपाल के साथ टूर्नामेंट की ट्राफी का अनावरण किया। सभी ने खिलाड़ियों का परिचय हासिल कर टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 12 टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी। अमर सिंह बख्शी ने टूर्नामेंट को फुटबाल खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच बताया। कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से फुटबाल की ओर भी बच्चों का रुझान बढ़ेगा और इस खेल में भी अच्छे खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे। आदित्य मूर्ति ने कहा कि एसआरएमएस ट्रस्ट अपनी स्थापना से ही सभी खेलों को बढ़ावा देता आ रहा है। इसीलिए यहां पर आल इंडिया टेबल टेनिस चैंपियनशिप, बैडमिंटन चैंपियनशिप, क्रिकेट चैंपियनशिप, शतरंज चैंपियनशिप और फुटबाल चैंपियनशिप आयोजित की जाती रही हैं। उम्मीद है कि श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट से भी इस खेल के प्रति खिलाड़ियों में एक सकारात्मक माहौल बनेगा और यहां से निकल कर कर खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने साथ बरेली का मान बढ़ाएंगे।