महानगर टाउनशिप निवासियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया

एनपीटी ब्यूरो
बरेली। महानगर टाउनशिप निवासियों ने महानगर सदभावना जनकल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह परमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति जी को संबोधित एक ज्ञापन दिया। जिसमें जम्मू – कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या विरोध किया। ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति जी से इस संबंध में दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने का अनुरोध करते हुए पूर्ण सत्यनिष्ठा के साथ भारत सरकार के साथ खड़े रहने और सरकार के हर निर्णय का समर्थन करने का आश्वासन दिया गया है।
उक्त ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमण्डल में राकेश पटेल,, हेमंत कुमार शर्मा,, जगदीश चन्द्र, प्रभात कुमार दुबे, सूरज भान, राजेन्द्र कुमार जोशी, संजय जौहरी, सुधीर उपाध्याय, बलवीर सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, डी के सिंह, अनूप कुमार गुप्ता, आदि शामिल रहे।