बरेली

जिला कारागार 2 में छह 6 बंदी हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की

एनपीटी ब्यूरो                                     

बरेली ,हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा में जिला कारागार-२ में निरूद्ध छह बंदियों ने भी कारागार में रहकर पढ़ाई की और हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की।

 दोनों ही परीक्षा में कुल छह बंदी पास हुए हैं जिनमें चार बंदी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं, जबकि एक बंंदी द्वितीय श्रेणी और एक बंदी उत्तीर्ण हुआ है। हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले बंदियों में रवि पुत्र अमर सिंह प्रथम श्रेणी, शिवम सिंह पुत्र जगन लाल प्रथम श्रेणी, नदीम पुत्र अनवर खां प्रथम श्रेणी रहे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा महेश कुमार गुप्ता पुत्र मुंशीलाल गोयल प्रथम श्रेणी, फैजान खान पुत्र शौकत खान ने द्वितीय श्रेणी से पास की, अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की है। सभी बंदियों को जेल प्रशासन ने उनकी मेहनत और लगन से परीक्षा पास करने पर बधाई दी। वहीं कैदियों ने अपनी सफलता के लिए जेल प्रबंधन के सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आगे भी वह अपनी शिक्षा का क्रम जारी रखेंगे।

मेहनत का बेहरतरीन परिणाम आने से सभी कैदियों में हर्ष का माहौल है। इसको देखते हुये अन्य कैदियों में बहुत उत्साह है कि अगले सत्र में जो बंदी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे उनकी पूरी मदद होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button