बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में 93.83% अंक लाकर अनुष्का यादव ने बढ़ाया गांव का मान।

बाराबंकी। बरेठी महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज की होनहार छात्रा अनुष्का यादव ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड़ परीक्षा (हाईस्कूल)में 93•83%अंक हासिल करके अपने विद्यालय, गुरुजनों व माता पिताका नाम रोशन किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनामिका सिंह ने होनहार छात्रा का माल्यार्पण करके हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते हुए उज्ज्वलभविष्यकी शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र सेमरा निवासी रवींद्र यादव ने प्राइवेट संस्थान में कार्य करके संसाधनोंके अभाव में बिटिया के पठन पाठन का उचित माहौल देकर यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभाएं संसाधनों की मोहताज़ नहीं होती है इसीलिए कहा गया हैकि गुदड़ी में भी लाल पाये जाते हैं । अंत मे विद्यालय प्रबन्धक योगेंद्र बहादुर सिंह ने समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकबन्धुओं को इस सफलताकेलिए ढ़ेरसारी शुभ कामनाएं दी।
