धनबाद में एटीएस की दबिश, छापेमारी में प्रतिबंधित संगठनों के दस्तावेज समेत चार व्यक्ति गिरफतार, कारवाई जारी
कुंदन कुमार विश्वकर्मा,
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), झारखण्ड एटीएस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। एटीएस को जानकारी मिली थी कि आतंकी संगठन HUT (हिज्ब उत-तहरीर), AQIS (अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट), ISIS और अन्य प्रतिबंधित संगठन झारखंड के युवाओं को गुमराह कर अपने नेटवर्क से जोड़ रहे हैं। ये लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से धार्मिक कट्टरता फैलाने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। मिली सूचना की जांच के दौरान पता चला कि धनबाद में अवैध हथियारों की तस्करी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी आधार पर 26 अप्रैल 2025 को एटीएस ने धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। जहां 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान लगभग 21 वर्षीय गुलफाम हसन (अलीनगर, थाना- बैंकमोड़), करीब 21 वर्षीय आयान जावेद ( अमन सोसाइटी, थाना- भूली), लगभग 20 वर्षीय मोहम्मद शहजाद आलम (अमन सोसाइटी, भूली बाईपास) व करीब 20 वर्षीय शबनम प्रवीण (शमशेर नगर, पत्नी – आयान जावेद) को गिरफ्तार लोगों के पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, मोबाइल फोन, लैपटॉप और भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से सम्बन्धित दस्तावेज और किताबें बरामद की गईं। इस मामले में एटीएस रांची में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि HUT को भारत सरकार ने 10 अक्टूबर 2024 को UAPA कानून के तहत प्रतिबंधित किया था, और यह गिरफ्तारी इस प्रतिबंध के बाद देश का पहला मामला है।