अमरोहा के हसनपुर में शादी से पांच दिन पहले युवती को ले गया युवक।

अमरोहा । शादी से पांच दिन पहले एक युवती नकदी आभूषण लेकर प्रेमी के साथ चली गई। युवती के परिजनों ने युवक पर युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। गांव निवासी युवती का गांव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। गांव में पंचायत भी हो चुकी है। सात अप्रैल को युवती का परिवार के लोगों ने दूसरी जगह रिश्ता तय कर दिया था। जबकि, 28 अप्रैल को बरात आनी है। युवती के परिजनों ने थाने पहुंचकर बताया कि 23 अप्रैल को युवक बहला फुसलाकर युवती को अपने साथ ले गया। आरोपी युवक हसनपुर के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर काम करता है। युवती घर से डेढ़ लाख की नकदी एवं आभूषण भी अपने साथ लेकर गई है। पीड़ित परिवार ने आरोपी के घर जाकर इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने अंजाम भुगतने की धमकी ,दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।