दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रोडरेज,कार सवारों ने स्कूटी को टक्कर मारी।

दंपति से की मारपीट पुलिस ने केस दर्ज
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक रोडरेज घटना सामने आई है। आरोप है कि तेज रफ्तार कार सवार युवकों ने स्कूटी सवार दंपति को जानबूझकर टक्कर मारी और फिर सड़क पर उतरकर दोनों के साथ मारपीट की। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर लिया गया है।शिक्षिका रीता स्कूल की छुट्टी के बाद अपने पति अमित कुमार के साथ स्कूटी पर घर लौट रही थीं। पीड़ित दंपति ने बताया कि वे स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जब उन्होंने विरोध किया तो कार युवक उतरे और दंपति के साथ गाली-गलौज करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने दंपति के साथ हाथापाई भी की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कार सवार बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए मौके से फरार होने की भी कोशिश की,पीड़ित दंपति हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा के साथ मोदीनगर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद से इलाके में आक्रोश है और लोग सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे मामलों को रोकने के लिए दिल्ली-मेरठ मार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी।