निस्वार्थ सेवा आपको बनाती है ज्यादा बेहतर इंसान निस्वार्थ फाउंडेशन, सीकर में जरूरतमंद परिवार को स्वरोजगार के तहत सिलाई पीको मशीन दी गई।

शेखावाटी से बाहर रह कर भी कर रहे है सेवा कार्य।
सीकर। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से कार्यरत निस्वार्थ फाउंडेशन ने स्वरोजगार योजना के तहत सिलाई मशीन दी गई फाउंडेशन एडमिन रेवंत सिंह सेवद ने बताया कि ये मशीन संस्था सदस्य श्रीराम पॉलीमर दमन( नवीन घई दिल्ली )द्वारा दी गई इस मोके पर फ़ाउंडेशन एडमिन दिलीप सिंह मोल्यासी मौजूद रहे निःस्वार्थ फाउंडेशन सदैव गरीब आश्रित पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए तैयार रहेगा । अब तक संस्था बहुत कम समय में पीड़ित परिवारों की मदद कर चुकी है। इस संस्था के अधिकतर सदस्य राजस्थान से बाहर अपना व्यापार कर रहे है लेकिन फिर भी शेखावाटी की मिट्टी से जुड़ाव रखते हुए सेवा कर रहे है। संस्था एडमिन का मानना है कि दूसरों की मदद करने से खुशी बढ़ती है, संबंध मजबूत होते हैं और उद्देश्य की भावना बढ़ती है। दयालुता के कार्य आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं और साथ ही जीवन के प्रति अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रेरित करते हैं। सेवा हमारे लिए नया शब्द नहीं है। परिवार से लेकर समाज तक हम सभी किसी ने किसी तरह की निस्वार्थ सेवा में शामिल रहते हैं सेवा में आप अपनी मेहनत की कमाई दें, ऊर्जा दें या समय दें- सेवा करना आपको एक बेहतर व्यक्ति बनाता है। ज़रूरत मंद परिवार द्वारा संस्था का व्यक्त किया गया।