अमरोहा
पुणे में बिजली कर्मी की संदिग्ध मौत अमरोहा के हसनपुर का युवक काम के 5 दिन बाद मृत मिला परिवार ने जताई हत्या की आशंका।

अमरोहा। महाराष्ट्र के पुणे में एक बिजली कर्मी की संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ओसामाफी निवासी आकाश शर्मा के रूप में हुई है।आकाश शर्मा केवल 5 दिन पहले पुणे के अमबाडी में एक ठेकेदार के साथ बिजली का काम करने गया था शुक्रवार को काम के दौरान उनकी मौत हो गई वह मात्र 24 वर्ष के थे और दो बहनों के एकमात्र भाई थे, दोनों बहनों की शादी हो चुकी है।मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक की मां मधु और अन्य परिजन गम में डूबे हुए हैं परिवार ने आकाश की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है परिजन शव को लेने के लिए पुणे रवाना हो गए हैं।