ललितपुर

भारतीय हिन्दू परिषद ने पहलगाम में मारे गए हिन्दुओं को दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।

ललितपुर । पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए बेगुनाह हिन्दुओं  की आत्मा की शांति के लिए ललितपुर के  घंटाघर के पास  जिलाध्यक्ष ललितपुर महिला मोर्चा बंदना तिवारी की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें सभी ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए  एवं आतंकवादियों के समूल नाश के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । भारतीय हिन्दु परिषद के  कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस जघन्य हमले के दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए की उनके रोंगटे खड़े हो जाएं  ताकि फिर ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

 बंदना तिवारी ने कहा कि जिस जम्मू-कश्मीर को आतंक के साये से बाहर निकालने में मोदी सरकार ने बड़ी सफलता पाई थी, वह देश के दुश्मनों और गद्दारों को फूटी आंख नहीं सुहा रहा लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे थे 

अब बहुत खून-खराबा सह लिया  हमने हजारों भाई वहन खो‌ दिए लेकिन अब समय आ गया इनके समूल नाश होना ही चाहिए।

रीता सोनी ने कहा कि इस आतंकी घटना से पूरी दुनिया स्तब्ध है । आंतकवाद का बिरोध करने वाले सभी देश भारत के साथ हैं। श्रृद्धांजलि सभा में रीता सोनी, सुहानी गोस्वामी, अर्चना तिवारी , रमेश श्रीवास्तव 

आदि मौजूद रहे 

 उधर भारतीय हिन्दु परिषद के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र पाठक की अध्यक्षता में शहर के शनीचरी चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवादियों का पुतला फूंका गया और आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवादी मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए पाकिस्तानियो दूध मांगोगे तो खीर देगें काश्मीर छीनना चाहोगे तो चीर देगेंग । नारेबाजी  के बाद प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पाठक ने कहा की हमारे निर्दोष हिंदु भाईयों की हत्या करने वाले आतंकी और उनके मददगार बख्शे नहीं जाएंगे। हमारी सेना के बीर जवान उन्हें उनको पाताल से भी खोजकर उन्हें सही जगह पंहुचा देंगे ।

पुतला दहन के दौरान प्रदेश महासचिव राकेश यादव , उपाध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव , बुंदेलखंड प्रभारी अशोक स्वर्णकार , जिलाध्यक्ष बलबंत सिंह , वेदप्रकाश लिटौरिया , जिला उपाध्यक्ष आनंद निगम विश्वास अर्पित पाठक, गोविंद सिंह आनंद सिंह कमल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button