भोजपुर के जंगल में मिले तेंदुए के तीन शावक।

मुरादाबाद। तेंदुए के तीन शावक जंगल में मिले इन्हें देखने के लिए ग्रामीण ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी कुछ लोगों ने वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले उनकी वीडियो भी बनाई यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।मामला भोजपुरी के खाइया खादर गांव के जंगल का है शुक्रवार रात 1 ग्रामीण की नजर ईख के खेत में तेंदुए के तीन शावकों पर पड़ी आसपास तेंदुआ के होने की आशंका में ग्रामीण वहां से भाग और गांव पहुंचकर इसकी सूचना गांव वालों को दी इसके बाद कुछ ग्रामीण इकट्ठा होकर फिर से जंगल पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि ईद के खेत में तीन सावन थे ग्रामीणों ने इन्हें हाथ में उठाकर फोटो क्लिक किया और वीडियो भी बने भीड़ छूटने पर जानकारी पुलिस तक पहुंची इसके बाद वन विभाग की टीम को जंगल में तेंदुआ शावक होने की सूचना दी गई। जहां वन विभाग की टीम ने पहुंचकर शावकों को अपने कब्जे में ले लिया और अपने साथ ले गई।