बरेली

आंगनबाड़ी भर्ती में आय-निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के 35 मामले संदिग्ध

एनपीटी ब्यूरो

बरेली। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़ गई है। करीब 35 मामलों में फर्जीवाड़े की आशंका जताई जा रही है। इसमें आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जारी करने में खेल किया गया है। जांच के लिए मामले एसडीएम के पास भेज दिए गए हैं। बहेड़ी में एक मामले में गलत आय प्रमाण पत्र जारी करने की पुष्टि हुई है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त 311 पदों पर हाल ही में भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है। 10 हजार 280 महिलाओं ने आवेदन किए थे। भर्ती सूची चस्पा होने के बाद धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं। महिलाएं सीडीओ से लेकर डीएम से शिकायतें कर रही हैं। सीडीओ ने जांच के लिए पांच बाबुओं की कमेटी बनाई है। 350 से ज्यादा शिकायतें की गईं हैं, जिनमें 30 से 35 मामले ऐसे पाए गए हैं, जिसमें आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जारी करने में गड़बड़ियां की गई हैं।

फर्जीवाड़े की आशंका के मद्देनजर इन मामलों को संंबंधित तहसीलों के एसडीएम के पास भेजे गए हैं, जिसमें जांच चल रही है। बहेड़ी में एक मामले में जांच में पुष्टि भी हो गई है कि, जिस आवेदक का चयन हुआ है, उसमें लेखपाल ने आय ज्यादा थी, मगर कम करके जारी कर दिया है। अब इस मामले में संंबंधित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 35 मामलों में फर्जीवाड़े की आशंका है। एसडीएम से जांच कराई जा रही है। आय और निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी की गई है। बहेड़ी में एक अभ्यर्थी की ज्यादा आय होने के बाद भी कम का प्रमाणपत्र जारी किया गया। इसकी पुष्टि हुई है। सभी मामलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी- जगप्रवेश, सीडीओ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button