सीकर

स्व.श्रवण कुमार रोलन की स्मृति में 63 वें नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सीकर ब्यूरो/नेशनल प्रेस टाइम्स।

लोसल जन कल्याण सेवा समिति एवं शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 63 वां नेत्र मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर
27 अप्रैल 2025 रविवार को लोसल जन कल्याण भवन में सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित किया गया।
इस शिविर का आयोजन स्व. श्रवण कुमार रोलन पुत्र मोतीलाल रोलन की पुण्य स्मृति में भाई बनवारी लाल रोलन, मदन लाल रोलन पुत्र सत्यनारायण रोलन, गोरधन रोलन एवं समस्त रोलन परिवार द्वारा किया गया।
63 वें मोतियाबिंद नेत्र चिकित्सा शिविर का रविवार सुबह 9 बजे दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। शिविर में 9 बजे से 1 बजे तक लोसल कस्बे सहित क्षेत्र के आसपास एवं दूरदराज से हजारों की संख्या में नेत्र पीड़ित लोगों ने जांच करवाई।
जिसमें 113 मोतियाबिंद पीड़ित रोगियों को जयपुर भिजवाया गया। जिनका जयपुर में नि:शुल्क शंकरा आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किया जायेगा।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सत्यनारायण कालिका, दीपक पंसारी, भरत शर्मा, मास्टर सत्यनारायण रोलन, बंटी खेतान, बी एल रणवा, इस्माइल नागोरी ,गोविंद राम बिजारणियां, अम्बेडकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार, सांगलिया धूणी से कमल दास महाराज, दिनेश झीगर,ओमप्रकाश नागा, महेंद्र रणवा,बंशी रैगर, दिनेश, बृजेश चौहान, राकेश कुमार, नारायण सिंह नरूका,जमील कुरैशी, जोधराज रैगर,बंशीधर शर्मा,रूपचंद सबलानिया,प्रभु रैगर,सुरेश नेता,गौरीशंकर शर्मा, मूलचंद कालिका, बाबूलाल शर्मा, नरेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, मोहन बाजिया,बलदेव हरिपुरा,धनराज बाकोलिया, शंकर सबलानिया, नेमीचंद सैनी, अंबेडकर विकास समिति के बजरंग लाल गरवा,डॉ. महेश बामणिया, दिनेश, मुकेश बाकोलिया,सुरेंद्र सबलानिया, दातार सिंह, पोखर मल सैनी, विजय रोलन, मदन लाल रोलन, रमेश रोलन, विमल रोलन, रिछपाल नरूका,आनंद पटवारी, शंकर लाल रोलन, तनसुख रोलन, उस्मान लीलगर, शायर मल बरवड़, राजेश सैनी,जुगल किशोर टांक,गंगासागर वर्मा, मुकेश वर्मा सहित समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। लोसल जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण कालिका ने बताया कि समिति द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सा शिविर हर महीने के आखरी रविवार को जन कल्याण भवन में आयोजित होता है,जिसमें आस-पास के ग्रामीण पीड़ित व्यक्तियों का सम्पूर्ण इलाज एवं ऑपरेशन जयपुर ले जाकर समिति द्वारा निःशुल्क करवाया जाता है। इस हेतु आम जन से अपील भी की गई की अपने आस-पास के लोगों को जागरूक कर समिति स्थल भिजवाकर मानव सेवा मे भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button