पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने छुरे से अपना गला रेंता

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । एक युवक ने छुरे से अपनी गर्दन रेतीं युवक नशे की हालत में था पत्नी से कहा सुनी होने के बाद वह घर से निकाला और दरवाजे पर जा कर छुरे से अपनी गर्दन रेंत ली युवक को नाजुक हालत में मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को यह घटना उमरी सब्जीपुर गांव में हुई गांव में रहने वाले रवि ने पत्नी रेनू से झगड़ा होने के बाद छुरे से अपने गले पर वार किया। जिससे उसकी गर्दन से खून बहने लगा घटना के बाद परिवार में चीखपुकार मच गई परिजन तुरंत युवक को लेकर अस्पताल की ओर दौड़े।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर निवासी रवि पुत्र नन्हे का रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे बच्चों की दवा के पैसों को लेकर अपनी पत्नी रेनू से झगड़ा हुआ था रेनू ने बताया कि उसका पति रवि मजदूरी करता है।
उसके छोटे बेटे कुणाल की कई दिन से तबीयत खराब थी उसे दवा लेने के लिए ठाकुरद्वारा जाना था उसने पति से पैसे मांगे तो पति ने पैसे देने से मना कर दिया रेणुका ने कहा कि रवि अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा दारू में उड़ा देता है।
रविवार को भी वह नशे की हालत में था बच्चों की दवा के पैसे मांगे तो वह झगड़ने लगा इसी बात को लेकर बात इतनी बड़ी कि उसने धारदार हथियार से खुद के गले पर हमला कर लिया।