पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं भारत स्काउट गाइड द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
मेहरमा (गोड्डा): पहलगाम में हुए आतंकी हमलें के विरोध में भारत स्काउट एवं गाइड तथा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पत्तिचक- पिरोजपुर द्वारा रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च स्थानीय बाराहाट बाजार से प्रारंभ होकर पत्तिचक- पिरोजपुर स्थित सिद्धू-कान्हू चौक पहुंची। जहां पहलगाम आतंकी हमलें में मृतक पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। जहां भारत स्काउट एवं गाइड तथा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने केन्द्र सरकार से आतंकीयों को कड़ी से कड़ी सजा व पाकिस्तान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का मांग किया। इस मौके पर भारत स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद, उपमुखिया बबलू शर्मा, उपसरपंच प्रकाश शुक्ला, बीके लीला दीदी, बीके सिकंदर पंडित, शिक्षक गुरूदेव साह, चंदन राज, वार्ड सदस्य सह समाजसेवी बबलू साह, संतोष कुमार, विजय ठाकुर, चंदन गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद थे।