ठाकुरगंगटी थाना परिसर से सेवानिवृत चौकीदार को दी गई विदाई

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
ठाकुरगंगटी(गोड्डा ): थाना परिसर से सेवानिवृत हुए चौकीदार को विदाई दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह की मौजूदगी में बनियाडीह ग्राम के चौकीदार शिवलाल पासवान व चांदा ग्राम के भोला पासवान को उपस्थित चौकीदार द्वारा विदाई समारोह में अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वहीं बताया गया कि शिवलाल पासवान वर्ष 1996 में चौकीदार पद पर अपना योगदान दिए थे जबकि भोला पासवान वर्ष 1989 से लेकर दिसंबर 2024 तक अपने सेवा में लगे रहे। विदाई समारोह के उपरांत थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरियों में रिटायरमेंट एक प्रथा चली आ रही है जहां सभी कर्मियों को इससे गुजरना पड़ता है। बीते दिनों के कार्यकाल के दौरान दोनों ने अपनी ईमानदारी से सेवाकाल की भूमिका अदा की जिसकी आज थाने को काफी कमी महसूस होगी, मैं इन दोनों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इसके अलावा आप दोनों से पुलिस प्रशासन को काफी लगाव रहेगी। पूर्व की भांति पुलिस प्रशासन का सहयोग कर हर मामले की जानकारी अवश्य दे। मौके पर थाना के अवधेश प्रसाद सिंह, नागेंद्र पांडेय, जितेंद्र प्रसाद, पी एस प्रमाणिक, संतोष कुमार यादव, हंसबुल्ला के अलावा प्रमोद कुमार, मनोज पासवान, सुबोध पासवान, बबलू पासवान, गोरेलाल यादव, अजीत कुमार, मनोज टुडू सहित सभी चौकीदार मौजूद थे।