शामपुर में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, कलश शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
पथरगामा (गोड्डा): — सोमवार को शामपुर गाँव में अध्यात्मिक चेतना और भक्ति रस से ओतप्रोत वातावरण के बीच श्रीमद्भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ आज बड़े ही धूमधाम से हुआ। यह धार्मिक आयोजन 28 अप्रैल से 4 मई 2025 तक प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को डहुआ सुंदर नदी से जल भरकर शिव मंदिर शामपुर तक निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा से हुई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में कलश लिए इस यात्रा में शामिल हुए। पूरे मार्ग में भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों और जयकारों की गूंज से माहौल भक्तिमय बना रहा।
कथा वाचन का पावन कार्य प्रसिद्ध देवी रेशमी किशोरी द्वारा किया जा रहा है, जिनकी मधुर वाणी और आध्यात्मिक व्याख्यानों के लिए वे जानी जाती हैं।
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र की जानी-मानी समाजसेवी और पूर्व जिला परिषद सदस्य फूल कुमारी देवी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने आयोजन समिति और ग्रामीणों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में शांति, प्रेम और संस्कारों का विस्तार होता है।
पूरे सप्ताह चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या और प्रवचन होंगे, जिसमें भाग लेने के लिए आस-पास के गाँवों से भी श्रद्धालु पहुँच रहे हैं।