मुरादाबाद

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक सामंजस्य कार्यशाला का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम

मुरादाबाद।आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में किया गया ।जिसमें शहर के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट,चर्म रोग विशेषज्ञों ने प्रतिभा किया। कानपुर से आए डब्लू0एच0ओ0 के रीजनल कोऑर्डिनेटर डॉ0 राहुल ने कहा कुष्ठ रोग को पूर्ण रूप से समाप्त करने में प्राइवेट प्रैक्टिशनर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जिसे प्राप्त करने के लिए सरकार ने 2027 का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कुष्ठ रोगी को सही समय पर उपचार मिल जाने से उसमें विकलांगता की संभावना बहुत कम की जा सकती है। जिसमें प्राइवेट प्रैक्टिशनर आगे आकर अपना सहयोग प्रदान करें। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 नरेंद्र कुमार ने कहा की वर्तमान में मुरादाबाद जिले में कुष्ठ रोग की व्यापकता दर 10000 की जनसंख्या पर एक से कम है, इस लक्ष्य को प्राप्त करने में चर्म रोग विशेषज्ञों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ भास्कर अग्रवाल ने बताया की प्रत्येक नए कुष्ठ रोगी के परिवार के सभी सदस्यों के दवा की एकल खुराक देने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है जिससे यदि उनके शरीर में भी रोग का जीवाणु गया हो तो दवा देने के साथ नष्ट हो जाता है तथा यदि प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स के पास कोई भी कुष्ठ रोग का मरीज आए तो उसे अवश्य ही निकुष्ठ पोर्टल पर रजिस्टर करवाए दे। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉक्टर नितिन यादव एवं जिला नाभिक टीम के रामानंद बाजपेई , विशाल दानवीर रवि,राजवीर, संजीव आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अंकित सिंघल,वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पीके गुप्ता,डॉ अनिल सचदेवा, डॉ विकास गुप्ता, डॉ अमित गोयल,डॉ रुचि पटवर्धन, , डॉ ऋचा गर्ग, आदि चर्म रोग विशेषज्ञों ने प्रतिभा किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button