राज डाढ़ में पानी भरने की समस्या पर कड़ा रुख, 30 अप्रैल से विशाल धरने की चेतावनी

महगामा :आज माननीय मंत्री दीपिका पांडे सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) महागामा के नेतृत्व में राज डाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। यह क्षेत्र हुर्रा सी कोलफील्ड्स के कारण पूरी तरह पानी से भर गया है, जहां अब कोयला लोडिंग का प्लांट भी स्थापित कर दिया गया है। इससे स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। निरीक्षण के दौरान कोलफील्ड के महाप्रबंधक (जीएम) के साथ रोहिणी, नारायणपुर, फुलवरिया, हरिपुर, हरकट्टा, भेसा वरण और डाढ़ गांवों का दौरा किया गया। इस मौके पर महादेव बथान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान सिद्दीकी, विपिन बिहारी सिंह तथा क्षेत्र के 10 पंचायतों के मुखिया एवं ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि यदि दो दिनों के भीतर इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो 30 अप्रैल को राज डाढ़ से प्रभावित सभी गांवों के किसान अनुमंडल पदाधिकारी महागामा के कार्यालय के समक्ष एक विशाल धरना-प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन और कोलफील्ड प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अब धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी है, और यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। गौरतलब है कि इस समस्या के समाधान से हनवारा पंचायत, कोयला पंचायत, हसन करहरिया पंचायत, रामकोल पंचायत, परसा पंचायत, नयानगर पंचायत और गढ़ी पंचायत के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा।