बरेली
जाम छलकाने में दो सिपाही लाइन हाजिर… दो निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई

एनपीटी ब्यूरो
बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने अलग-अलग मामलों में दो सिपाहियों को निलंबित और दो को लाइन हाजिर कर दिया। किला थाने का सिपाही आशीष शर्मा ड्यूटी के समय चीता बाइक छोड़कर सेटेलाइट चौराहे पर दोस्तों के साथ मस्ती करने आ गया। इसी दौरान एसपी सिटी यहां पहुंच गए। पूछने पर सिपाही ने अपनी नियुक्ति दूसरे जिले में बताकर गुमराह करने की कोशिश की।
उसका दूसरा साथी सिपाही प्रशांत वर्दी में था। एसपी सिटी के पूछने पर वह भाग गया। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया। इन दोनों के साथ इसी इलाके के सिपाही दिलीप कुमार और मंगत सिंह भी जाम छलकाते मिले। हालांकि ये अपनी ड्यूटी पूरी कर चुके थे। इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। एसएसपी की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में खलबली मची है।