मुरादाबाद
माता पिता का किया नाम रोशन यूपी बोर्ड परीक्षा में वंश व वंसिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दी बधाई

नेशनल प्रेस टाइम
मुरादाबाद। मुंडापांडे यूपी वोर्ड परीक्षा में होनहार दो भाई वहन ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर घर व परिवार में खुशी, मुंडापांडे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व रंजीत ठाकुर तथा मुंडापांडे बूथ प्रभारी अरूण कुमार ने घर पहुंचकर तथा राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज मे यूपी वोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में वंश तथा उसकी वहन वंशिका ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। वंश के हाईस्कूल परीक्षा में 83.16 प्रतिशत तथा वंशिका के इंटरमीडियट परीक्षा में 86.4 प्रतिशत प्रात किए।