हांजी शाहिद अली को बनाया ईदगाह कॉलोनी मदीना मस्जिद का सदर

एनपीटी ब्यरो
बूंदी! 25 अप्रैल तालेड़ा ईदगाह कॉलोनी मदीना मस्जिद मैं शुक्रवार को बाद नमाज ईशा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नई कार्यकारिणी बनाई गई जिसमें निम्न सदस्य बनाएं गए जो मस्जिद का कार्य देखेंगे एवं हर महीने मीटिंग करके मस्जिद का कार्य कैसे अच्छा करने की कोशिश रहेगी यह मीटिंग आम मुस्लिम समाज की सहमति से रखी गई है ईदगाह कॉलोनी मस्जिद सदर पद पर हांजी शाहिद अली, को नियुक्त किया, अब्दुल कयूम खजांची, अनवर अली सेक्रेटरी, मोहम्मद हुसैन सदस्य, मोहम्मद अली (बाबू) सदस्य, दानिश, सलीम मंसूरी, मुस्तकीम, अब्दुल हनीफ, अशफाक पठान, मोहम्मद रफीक को सदस्य नियुक्त किया गया। इस दौरान फरीद भाई ठेकेदार, नूर भाई, अब्दुल रफीक (हिना कर बाजार)’हांजी नसिर अली जी, फिरोज अली,आमद अली, सद्दू अली, संजू अली, सलाम शाह, अजहरुद्दीन, वसीम आरिश, नौशाद, रईस, कमरू भाई, मीटिंग के दौरान मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।