जिप उपाध्यक्ष एवं एसडीपीओ ने प्रसूता के लिए रक्तदान कर बचाई जान

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : रक्त की कमी से जिंदगी और मौत से बीच झूल रही एक महिला की जान जिला परिषद उपाध्यक्ष अनु देवी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के द्वारा रक्तदान कर बचाई गई। वहीं इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला बीमार थी, जिसे दो यूनिट बी पॉजिटीव रक्त की आवश्यकता थी। इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी साझा किया गया था। जिस बात की जानकारी गोड्डा एसडीपीओ व जिप उपाध्यक्ष की मिली जिसके बाद इन दोनों के द्वारा रक्तदान कर महिला की जान बचायी गयी।
मालूम हो कि महिला रोमा देवी का प्रसव 26 अप्रैल को हुआ था लेकिन प्रसव के पूर्व ही शिशु की जान चली गयी, जिसको ऑपरेशन कर निकाला गया था, इसमें महिला की स्थिति खराब हो गयी थी जिसके बाद चिकित्सक द्वारा रक्त चढ़ाये जाने का सुझाव दिया गया था। इस दौरान कहीं भी रक्त नहीं मिलने से मरीज की स्थिति बिगड रही थी, तब जिला परिषद उपाध्यक्ष अनु देवी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने रक्तदान कर महिला की जान बचाने का प्रयास किया।