पाकुड़ में एसीबी की दबिश, घूस लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

एनपीटी,
झारखण्ड के पाकुड़ से एक बड़ी खबर प्रकाश में आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की टीम ने ने घूस लेते पंचायत सचिव को रंगे हाथ ब्लॉक कैंपस में ही गिरफ्तार करने के पश्चात एसीबी की टीम ने जमशेरपुर पंचायत के सचिव वतन कुमार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कक्ष में ले गये और कागजी प्रक्रिया करने के पश्चात उन्हें साथ ले गये । बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता से पंचायत सचिव वतन कुमार ने मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण के ऐवज में ₹20000 घुस मांगा था। शिकायतकर्ता के द्वारा जैसे ही ब्लॉक कैंपस में स्थित चाय दुकान के पास ₹10000 पंचायत सचिव को दे रहे थे कि एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव रतन कुमार को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। तब तक तीन-तीन गाड़ी से आये अधिकारी और सुरक्षा बल सहित डीएसपी रंग के अधिकारी भी पहुंच गये। गिरफ्तार करने के समय तक किसी को भनक भी नहीं लगा कि क्या हो रहा है। लेकिन धीरे-धीरे लोग एकत्रित हो गये । साथ ही प्रखण्ड के कर्मी अधिकारी और आम लोगों की भीड़ जुट गई। सूत्रों का कहना है कि एसीबी की टीम सुबह ग्यारह बजे के आसपास ही पाकुड़ में दबिश दी थी और लगभग 4:30 घंटा तक शिकायत की सत्यापन के कार्रवाई में जुटे रहे और अन्ततः शिकायतकर्ता के द्वारा ₹10000 घूस देने के दौरान रंगे हाथ घूस लेते हुए पंचायत सचिव वतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के दौरान पंचायत सचिव वतन कुमार हैरान हो गये कि माजरा क्या है। लेकिन जैसे ही भनक लगे लोग भी जुट गये और ब्लॉक में हरकंप मच गया।