समर्थन मूल्य केंद्र पर अव्यवस्थाओं पर जताया आक्रोश

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी ।।भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित निम्बार्क ने भारतीय खाद्य निगम के मैनेजर को ज्ञापन देकर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर अवैध रूप से आढ़तियों के द्वारा किसानों से तुलाई की राशि वसूली के खिलाफ ज्ञापन दिया ।निम्बार्क ने बताया कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों के गेहू की तुलाई इस बार आढ़तियों द्वारा की जा रही है जो कि किसानों के गेहू को समर्थन मूल्य पर सरकारी कांटो के लियस तोल रहे है।
कल मेने भी भंवर लाल शर्मा ख़यावदा तह रायथल के टोकन पर 88 किवंटल गेहू की तुलाई करवाई थी उनकी जमीन मेने जवारे पर ले रखी है तब आढ़तिये द्वारा तुलाई की एवज में मुझ से 1760 रुपये लिए गए ।
बात करने और मालूम चला कि बूंदी मंडी के सभी आढ़तिये गेहू तुलाई के रुपये किसानों से ले रहे है। जितने भी किसानों से यह रुपये आढ़तिये द्वारा अवैध रूप से वसूल किये गए आढ़तिये के fci से बन रहे कमीशन से उक्त राशि काट कर किसानों के खातों में जमा करवाई जावे ।