प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अपना दल का आक्रोश, डीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन

शहर में शिक्षा के नाम पर की जा रही लूट के खिलाफ आज अपना दल (कमेरावादी) के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना दिया।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद।शहर में शिक्षा के नाम पर की जा रही लूट के खिलाफ आज अपना दल (कमेरावादी) के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना दिया और एक ज्ञापन सौंपकर स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की।
जबरन उन्हीं दुकानों से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है
डॉ. तुरैहा ने कहा कि मुरादाबाद में करीब 30% प्राइवेट स्कूल बिना किसी मान्यता या वैध प्रक्रिया के चल रहे हैं। हर साल एडमिशन और फीस के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। बच्चों को जबरन उन्हीं दुकानों से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है, जहां स्कूल का कमीशन तय होता है। और तो और, कोई बिल या रसीद तक नहीं दी जाती। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो अपना दल (कमेरावादी) के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
धरने में अंकित ठाकुर, मंजू राठौर, डॉ. तौसीफ अहमद, आंचल कश्यप, बाबू खान, बी.एल. गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कश्यप, नेमवती चंद्रा, शाइस्ता सैफी, राहुल सागर, नरेश कश्यप समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।