सीतापुर में पत्रकार हत्याकांड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू: सीबीआई जांच, 50 लाख मुआवजे और नौकरी की मांग

सीतापुर में 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में जिले भर के संगठनों ने कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सैकड़ों मीडिया संगठनों के प्रतिनिधि एकजुट होकर इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं।
धरने का नेतृत्व एपजा संगठन के चेयरमैन रविन्द्र मिश्रा कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से तीन प्रमुख मांगें रखी हैं जिसमें मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा,
एक परिजन को सरकारी नौकरी और इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग रखी है। चेयरमैन ने कहा कि स्थानीय पुलिस की जांच में कई खामियां हैं और असली दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे पत्रकार समुदाय में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस ने अब तक हत्याकांड की साजिश रचने वाले तीन
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये आरोपी खुलासा कर चुके हैं कि उन्होंने इस हमले की साजिश रची थी, लेकिन हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य अपराधी अब भी फरार हैं। इससे पत्रकारों का आक्रोश और भी बढ़ गया है।
धरना स्थल पर जुटे पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सीबीआई जांच की घोषणा नहीं की गई और फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।