गोड्डा
खाटू श्याम जी का शीश खाटू से गोड्डा पंहुचने पर हुआ भव्य स्वागत

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
गोड्डा : खाटू श्याम मंदिर की गोड्डा मे स्थापना करने हेतु खाटू राजस्थान से शीश गोड्डा के सरकंडा चौक पर पहुंचने पर नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान दादी श्याम ट्रस्ट के अध्यक्ष अरूण टेकरीवाल के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में महिलाए और पुरुष स्वागत में शामिल हुए। झुनझुनु से दादी की अखंड ज्योत भी लाई गई। वहीं देवघर के श्याम मंदिर के सदस्यो ने भी बहुत ही सुंदर कीर्तन के साथ स्वागत किया। उक्त यात्रा में पंकज गाडिया सौरव परशुरामका, मनोज बजाज, प्रितम गाडिया, अविनाश अग्रवाल, विवेक गाडिया, रितेश टेकरीवाल, अविनाश गाडिया, रवि अग्रवाल, देवाशीष बजाज, बिकास गाडिया के साथ करीब 51 लोग शामिल हुए।
