बरेली

धूमधाम से निकली गयी भगवान जगन्नाथ जी का नगर भ्रमण की शोभा यात्रा

एनपीटी ब्यूरो

बरेली। स्वामी श्री जगन्नाथ मंदिर (मठ गद्दी तुलसीदास दास जी महाराज से सम्बंद्ध ) मे श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट रजि. बरेली द्वारा कराये जा रहे देवस्थापना एवं सप्त दिवसीय संकीर्तन महोत्सव के द्वितीय दिवस पर भगवान जगन्नाथ जी , बलभद्र जी बहन सुभद्रा जी का प्रातः काल मे स्नान महाभिषेक विधि विधान से कराया गया।

तुलसी मठ के महंत नीरज नयन दास जी एवं कैंट विधायक संजीव अग्रवाल जी ने आरम्भ किया।

दोपहर मे भगवान जगन्नाथ जी, बलभद्र जी, बहन सुभद्रा जी की नगर भृमण की शोभायात्रा निकली गयी। जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  डॉ अरुण कुमार सक्सेना  जी ने आरती करके शुभारंभ किया। शोभा यात्रा  श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर से प्रारंभ होकर आयुर्वैदिक कॉलेज, फर्नीचर मार्केट सिकलापुर,नगर निगम होते हुए मंदिर पर ही विश्राम हुआ। 

भव्य शोभा यात्रा का जगह-जगह नाथनगरी वासियों ने पुष्प वर्षा एवं भगवान जगन्नाथ जी की आरती करके स्वागत किया। शोभायात्रा में श्री राधा संकीर्तन मंडल के सदस्यों का संकीर्तन मंडल की विशेष रूप से एक झांकी रही, जिसमें राजू गुलाटी विवेक अग्रवाल, शिव चावला, दिनेश शर्मा,पंकज अग्रवाल,अनुज अग्रवाल ने अपने भजनों से सभी को झुमा दिया। शोभायात्रा जिन जिन मार्गो से निकली ऐसा लग रहा था जैसे की जगन्नाथ पुरी में ही शोभायात्रा निकल रही हो। मंडल के महामंत्री अनुज अग्रवाल ने बताया की भगवान जगन्नाथ जी बहन सुभद्रा जी, भगवान बलभद्र जी का यह विग्रह भगवान जगन्नाथ पुरी से ही बरेली आया है।

नाथबनगरी बरेली वासीयो के लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि भगवान जगन्नाथ अब सभी को सिकलापुर के स्वामी जगन्नाथ मंदिर में दर्शन देंगे। 

कार्यक्रम मे अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश गर्गया,विकास अग्रवाल मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद जयप्रकाश राजपूत,अनूप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, विक्रम कपूर, अतुल अग्रवाल, उमेश, सुरेश चंद्र मिन्ना, एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

सुबह जगन्नाथ जी पूर्ण आहुति एवं उसके उपरांत दोपहर 12:00 से भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button