झारखण्ड में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का नोटिस जारी

एनपीटी,
झारखण्ड में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकोंको देश छोड़ने का नोटिस जारी कर दिया गया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देश मिलने के पश्चात ही पुलिस ने सभी को नोटिस भेज दिया था। डीजीपी ने उम्मीद जतायी है कि सभी लोग वापस चले गये होंगे। पाकिस्तानी नागरिकों से सम्बन्धित गाइडलाइन को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मीडिया को बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार हमने तमाम पाकिस्तान के नागरिकों को झारखण्ड में नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया था। डीजीपी के मुताबिक जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया था, वो तमाम लोग वापस चले गए होंगे। डीजीपी ने आगे बताया कि अभी 7 पाकिस्तानी नागरिकों के झारखंड में रहने की जानकारी है। ये सभी लोग लांग टर्म वीजा के साथ झारखण्ड में है। डीजीपी के मुताबिक जो गाइडलाइन भारत सरकार ने जारी किया है, उसका आदेश इन 7 लोगों पर लागू नहीं होता है, लिहाजा ये पाकिस्तान वापस नहीं जायेंगे। हालांकि झारखण्ड में छुपकर तो कोई पाकिस्तानी नहीं रह रहा है या फिर कोई पोसपोर्ट के साथ झारखण्ड आया तो नहीं है, इसे लेकर कोलकाता पासपोर्ट आफिस से सम्पर्क किया गया है।