अमरोहा के हसनपुर में ईको कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर:BSC छात्र की मेरठ में इलाज के दौरान मौत, CCTV में कैद हुई घटना

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उत्तर प्रदेश
अमरोहा के हसनपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुए छात्र की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव मंगरौली निवासी संजीव उर्फ टीटू के 18 वर्षीय बेटे सौरभ गुर्जर के रूप में हुई है।
हसनपुर में ईको कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर:BSC छात्र की मेरठ में इलाज के दौरान मौत, CCTV में कैद हुई घटना
पवन कुमार | हसनपुर3 घंटे पहले
अमरोहा के हसनपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल हुए छात्र की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव मंगरौली निवासी संजीव उर्फ टीटू के 18 वर्षीय बेटे सौरभ गुर्जर के रूप में हुई है।
12 मई को सौरभ मेडिकल से दवाई लेकर घर लौट रहा था। हसनपुर-रहरा मार्ग पर सामने से आ रही ईको कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उच्च केंद्र रेफर कर दिया। मेरठ के एक अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। सौरभ दो भाइयों में बड़ा था और बीएससी का छात्र था।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कार द्वारा बाइक को टक्कर मारते हुए साफ देखा जा सकता है।
बुधवार को शाम चार बजे पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा। परिवार में मां बबली देवी और छोटे भाई शोभित का रो-रोकर बुरा हाल है। गंगा तट पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ReplyForwardAdd reaction |