पाकुड़ जिला के विजेता टीम को पदाधिकारियों ने किया सम्मानित

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), 27 अप्रैल 2025 से जेएससीए अन्तर जिला महिला अंडर -15 टी- 20 टूर्नामेंट का आयोजन रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम पाकुड़ में किया गया। इस टूर्नामेंट में हजारीबाग, रांची, बोकारो एवं पाकुड़ जिला के छात्राओं ने भाग लिया 30 अप्रैल 2025 को फाइनल टूर्नामेंट में पाकुड़ जिला के छात्राओं ने 104/6 तथा 4 विकेट पर बाजी मारी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार टी- 20 टूर्नामेंट के सचिव वीरेंद्र पाठक द्वारा पाकुड़ जिला के विजेता टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ₹5000 का बैंक ड्राफ्ट एवं कप प्रदान कर पुरस्कार किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी छात्राओं को बधाई दिया तथा निर्देश दिया कि गर्मी की छुट्टी में भी खेल का पूर्वाभ्यास जारी रखना है, खेल के पूर्वाभ्यास हेतु कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पाकुड़ के वार्डन को निर्देश दिया जा चुका है। शीघ्र ही सभी विद्यालयों के छात्राओं को चिन्हित कर खेल में सम्मिलित कराया जाएगा। इसके माध्यम से बाल विवाह को रोकने का अथक प्रयास होगा।