बहराइच
साइबर अपराधों से बचाव हेतु चलाया गया जागरुकता अभियान

बहराइच
नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार साइबर ठगी/अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से थाना जरवल रोड प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 राहुल सिंह, आरक्षी सिद्धार्थ यादव, म0आरक्षी अनुराधा सिंह द्वारा साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया,इस अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित आर.पी.एस. इंटर कॉलेज, जरवल रोड में छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय स्टाफ को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया,अभियान के दौरान कॉलेज में उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए गए तथा साइबर अपराध घटित होने की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया,