आईसीएसई- 2025 के मैट्रिक बोर्ड के परिणाम में जमशेदपुर की बेटी बनी कंट्री टॉपर, पाकुड़ से भी रचा इतिहास

एनपीटी,
झारखण्ड के जमशेदपुर की बेटी और लोयला स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा शांभवी जायसवालशं ने आईसीएसई- 2025 के मैट्रिक बोर्ड के परिणाम में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में गौरवान्वित किया है। शांभवी जायसवाल सेल्फ स्टडी के बल पर आईसीएसई में कंट्री टॉपर बनी है। शांभवी के पिता डॉ अभिषेक जायसवाल जमशेदपुर के मेहर बाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट है। जबकि, शांभवी की मां डॉक्टर ओजस्वी शंकर जमशेदपुर के मणिपाल हॉस्पिटल कॉलेज में सीनियर गायनोलॉजिस्ट है। वही काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के द्वारा बुधवार, 30 अप्रैल, 2025 को जारी आईसीएसई रिजल्ट 2025 की परिणाम परीक्षा में शामिल हुए छात्र cisce.org पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। वही आईसीएसई- 2025 में पाकुड़ स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के सुभाश्री ने 96.2% अंक हासिल की, जबकि तरुसी गुप्ता ने 96.8% अंक प्राप्त कर जिला पाकुड़ का नाम रोशन किया। साथ ही आयेशा अग्रवाल ने 91.8 प्रतिशत, नायक अग्रवाल 90.4 प्रतिश, नुजहात परवीन 90%, अदिति कुमारी 89.8 प्रतिश, डोली कुमारी 89.4%, अरंजय दास 89.4% , निधि हेम्ब्रम 89%, कृषंग चौधरी 88.6%, ईशा कुमारी यादव 88.4% अंक हासिल कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय के साथ जिला पाकुड़ का भी नाम रोशन किया है।