खनन टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, 11 क्रशर किया सील, पत्थर व्यवसायी में मचा हड़कंप

खनन टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, 11 क्रशर किया सील, पत्थर व्यवसायी में मचा हड़कंप
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), खनन टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने कहां पर मेरी के दौरान 11 के अनुसार यूनिट को सील कर दिया है जिस पत्थर व्यवसाय में हर काम मच गया है। दरअसल बीते बुधवार को दोपहर बाद अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, दुमका के संयुक्त जांच दल के नेतृत्व में पाकुड़ अंचल अन्तर्गत विभिन्न मौजा में स्थापित क्रशर यूनिट का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितताओं के आलोक में 11 क्रशर यूनिट को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सील कर दिया गया। वही खनन टास्क फोर्स की संयुक्त टीम के द्वारा एच अली स्टोन वर्क्स, मोरसलिम शेख, अकबर स्टोन वर्क्स, मेसर्स कयसुधीन शेख, मेसर्स टू स्टार स्टोन वर्क्स, यार मोहम्मद, मेसर्स निपुल शेख, मेसर्स नूर स्टोन वर्क्स, मेसर्स न्यू सूर्या स्टोन वर्क्स एवं मेसर्स अजहर इस्लाम के क्रशर को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। साथ ही बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है।