सीकर
बराल स्कूल मे नई प्रिसिंपल का गांव वालो ने किया स्वागत।

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
सीकर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराल में नई प्रिसिंपल सुधा तोषनीवाल के पद ग्रहण करने पर भाजपा नेत्री कविता चौधरी , उप सरपंच बोदूराम व सुवालाल ने साफा व गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया स्वागत सत्कार के बाद ग्राम वासियों ने आशा व्यक्त की की नई प्रिंसिपल सुधा तोषनीवाल के पदभार ग्रहण करने से स्कूल का माहौल और ज्यादा अच्छा होगा तथा स्कूली बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के अवसर प्राप्त होंगे इस अवसर पर श्यामलाल मूण्ड, शंकरलाल मूण्ड ,पन्नालाल, सुल्तान ,नन्दू काबरा,शारदा काबरा ,समस्त स्कूल स्टाफ व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।