मुरादनगर

सगाई में युवक ने लौटा दिया 51 लाख रुपए का शगुन

कहा मुझे रुपए नहीं चाहिए, रिश्ता चाहिए

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।

मुरादनगर । गांव भिक्कनपुर में एक सगाई समारोह में मानवता और सादगी की मिसाल देखने को मिली।

समारोह के दौरान युवक ने अपने ससुराल पक्ष द्वारा दिए गए 51 लाख रुपए के शगुन को लौटा दिया और कहा, मुझे रुपए नहीं, सिर्फ रिश्ता चाहिए।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को गांव भिक्कनपुर में आयोजित सगाई समारोह में यह घटना हुई। सगाई की रस्मों के दौरान लड़की के परिवार ने परंपरा अनुसार लड़के को 51 लाख रुपए नकद व अन्य उपहार भेंट किए। लेकिन युवक, विश्वजीत सिंह ने सबके सामने शगुन को विनम्रता से लौटा दिया। लड़की पक्ष ने उन्हें राशि स्वीकार करने के लिए काफी समझाया, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहे। उन्होंने कहा, रिश्तों में लेन-देन नहीं होना चाहिए। मैं सिर्फ आपकी बेटी का साथ चाहता हूं, किसी प्रकार का दहेज या शगुन नहीं।

विश्वजीत के पिता अरुण सिंह ने भी बेटे के निर्णय का समर्थन किया और कहा, हमने हमेशा अपने बच्चों को सच्चे मूल्यों की शिक्षा दी है। हम इस रिश्ते को बिना किसी लेन-देन के अपनाना चाहते हैं। तिलक को चढ़ाने मुजफ्फरनगर जिले से रैकडा भोपा गांव से आए थे

विश्वजीत के इस फैसले ने न सिर्फ दोनों परिवारों में सम्मान बढ़ाया, बल्कि समारोह में मौजूद सभी मेहमानों के दिल जीत लिए। लोग इस पहल की सराहना करते नहीं थक रहे हैं।

समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक सशक्त संदेश देते हुए यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसी मिसालें और भी परिवारों को प्रेरित करेंगी और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएंगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button