खैरथल
खेत में अधजला नग्न शव मिलने से सनसनी

खैरथल-तिजारा: किशनगढ़बास थाना अंतर्गत झिरण्डिया गांव में रविवार
सुबह एक खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही किशनगढ़बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वही सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी रतनलाल भार्गव और एस एच ओ जितेंद्र सिंह शेखावत भी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एफ एस एल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए.