गोड्डा

दामिन किशोरी सशक्तिकरण पहल की दिशा में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

गोड्डा : साथी संस्था द्वारा दामिन किशोरी संघ ने स्थानीय होटल में दामिन किशोरी सशक्तिकरण पहल की दिशा में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत
गोड्डा कॉलेज की प्राचार्य स्मृति घोष, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय चौधरी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार, डॉ नीरज कुमार, ओम प्रकाश ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्य स्मृति घोष ने कहा कि जिस उत्साह के साथ किशोरियां अपनी प्रतिभा दिखा रही है यह बताती है की संथाल परगना में अब किशोरियां जाग रही है इससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में संथाल परगना से बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन हिंसा और कुपोषण जैसे मुद्दे समाप्त होगी। इन्होंने साथी के कार्यों को सराहते हुए कहा कि साथी जिस तरह से सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में काम कर रही है यह दर्शाता है कि साथी टीम में जज्बा है की किशोरियों को समाज के मुख्य धारा से जोडना है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि गोड्डा में बाल संरक्षण को स्थापित करना चुनौती तो है लेकिन सभी हितग्राही का समन्वयन से इसे समाप्त करना कठिन नहीं है इन्होंने कहा की गोड्डा जिला में साथी जैसे संस्था हमलोग बाल सुरक्षा के मुद्दे पर हर समय सहयोग कर रही है । डॉ नीरज कुमार ने कहा कि किशोरियों के शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभा और पंचायत प्रतिनिधियों को मजबूत करना होगा इन्होंने कहा की किशोरियां अपनी पढ़ाई को पूरा करे और अपनी सपनो की उड़ान भरने में कामयाबी हासिल करे। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि जिले में बाल विवाह का दर पिछले पांच वर्ष में घटा है लेकिन अभी हो स्थिति है काफी काम करने की जरूरत है। साथी के कालेश्वर मंडल ने कहा कि साथी हर किशोरी और किशोर को विद्यालय में सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रसर है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा न हो। इन्होंने कहा कि यह सम्मेलन संथाल परगनांके किशोरियों का समागम है जिसमे किशोरी अपने विचारो को आदान प्रदान किया। उपस्थित किशोरियों ने सरकार के नाम एक मांगपत्र भी तैयार किया है जिसे आयुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा। कार्यक्रम को संरक्षण पदाधिकारी ओमप्रकाश, प्रो नूतन झा, सर्वजीत झा, कनुप्रिया झा ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में गोड्डा पाकुड़ और दुमका जिले से लगभग 200 किशोरी शामिल हुई और सभी ने अपने अपने अनुभव साझा किया। किशोरी द्वारा लाहान्ति ओड़ा का प्रदर्शनी भी लगाया जिसमे तिलाबाद को प्रथम, कुशमाहा को द्वितीय और जमुझरना को तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया धन्यवाद ज्ञापन साथी के पिंकी बास्की ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में साथी टीम का सराहनीय योगदान रहा है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button