पाकिस्तान अब ‘पाक’ नहीं, बल्कि ‘पापिस्तान’ बन चुका है

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मुरादनगर । उत्तर प्रदेश सरकार शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने पाकिस्तान की हालिया हरकतों की कड़ी निंदा करते हुए उसे कायरतापूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे आतंकवादी हमलों और उकसावे की कार्रवाईयों से पूरा देश गुस्से में है।
“पाक का मतलब पवित्र होता है, लेकिन जिस तरह की हरकतें पाकिस्तान लगातार कर रहा है, वह पवित्रता से कोसों दूर हैं। आतंकवाद को शह देना, निर्दोष नागरिकों की हत्या कराना और देश में अशांति फैलाने की कोशिशें बताती हैं कि पाकिस्तान अब ‘पाक’ नहीं, बल्कि ‘पापिस्तान’ बन चुका है।”
यह बातें उन्होंने भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम रावली मुरादनगर में कही उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन कमजोर नहीं है। “हमारा देश संयम के साथ मजबूत भी है। हमारे सैनिकों को हर चुनौती से निपटने की पूरी क्षमता है। पाकिस्तान को यह समझना होगा कि भारत उसकी हर साजिश का माकूल जवाब देने में सक्षम है
सामाजिक एकता पर दिया जोर कहा कि जब समाज एक साथ खड़ा होता है, तो वह केवल धार्मिक शक्ति नहीं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय शक्ति बन जाता है। हमारी एकता ही हमारी पहचान है, और यही हमारी ताकत। आज समय की सबसे बड़ी मांग है कि समाज एकजुट हो – न केवल अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए, बल्कि पूरे देश और मानवता के कल्याण के लिए एकजुट हो । इस अवसर पे क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगो के साथ प्रसासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।